सरकंडा पुलिस ने 24 घंटो के भीतर चोरी की गुत्थी सुलझाई.. आरोपी से चोरी के सामान गिरफ्तार..
वार्ड न.55 के पार्षद विष्णु यादव ने थाना उपस्थित होकर दिनांक 28.09.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि.. सब्जी मंडी के पास शिवमंदिर के बगल में मेरा प्लाट एवं मकान तथा सेड हैं जहां लोहे, टीन, लकडी के पुराने सामान एवं छड तथा लोहे के एंगल लोहे दरवाजा आदि रखे हुए हैं.. दिनांक 27.09.2020 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर मकान के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसकर घर में रखे लोहे के छड से बनी कालम की जाली, लोहे के एंगल, टीन के छोटे छोटे सामान, अलग से रखी हुई छड तथा प्लास्टिक के डिब्बा बडा बडा, ड्रिल मशीन, सटर का कवर, बिजली मीटर पुराना वाला, बैटरी पुराना वाला, कुलर का कवर, लोहे का का पाईप आदि सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं.. जो लगभग 4000 रू कीमती का हैं.. रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भारतीय संविधान के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई जो दौरान पता तलाश की संदिग्ध व्यक्ति रोहित तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया.. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया समस्त सामान बरामद किया गया है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है..