
सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. फरार वारंटियों पर शिकंजा……
बिलासपुर–आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीट प्रभारी और बीट आरक्षकों की सतर्कता से संध्या पेट्रोलिंग के दौरान 9 फरार वारंटी पकड़े गए। इनमें 6 गिरफ्तारी वारंटी और 3 स्थायी वारंटी शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर नियंत्रण और फरार आरोपियों की तलाश तेज की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस की रेड कार्रवाई में दीपक वैष्णव, सुशील यादव उर्फ बोचकू, देवानंद जायसवाल उर्फ छोटू, शंकर गौरहा, शनि कुमार कश्यप, उत्कल पटेल, शिव ध्रुव, नवीन श्रीवास और ललित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और फरार वारंटियों की धरपकड़ कर उन्हें कानून के हवाले किया जाएगा।