
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले और खरीददार को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक आरोपी पहले से ही जेल में है बंद
बिलासपुर-बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि मामले का एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है।
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि पिछले दिनों राजकिशोर नगर के एक मकान में चोरी हुई थी। जिसके बाद प्रार्थी ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम गठित कर चोरों की पतासाजी शुरू की थी।
इस दौरान पुलिस ने एक महिला खरीददार जानकी पति प्रकाश चौहान उम्र 55 वर्ष चंदवा भाटा थाना तारबहार को साथ मे चोरी के आरोपी मुकेश गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 24 वर्ष खपरी थाना तखतपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उनका एक साथी बीर सिंह जो इस चोरी में शामिल था वह पहले से ही अन्य मामले में जेल में बंद है आरोपियों के पास से सोने के जेवरात समेत दो लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।