निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से बड़ी मात्रा में महुवा शराब को बरामद कर जप्त किया गया।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.05.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला में दो व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिकी कर रहे हैं।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थल पर रेड कार्यवाही 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर राजा सिदार निवासी ग्राम नरगोड़ा एवं शंकर ढीमर निवासी सीपत दोनो हाल मुकाम बाम्बे अटल आवास सरकण्डा का रहने वाले बताये। जिनकी तलाशी पर आरोपी राजा सिदार के कब्जे से 10 लिटर महुआ शराब किमती 2000 रू. एवं आरोपी शंकर ढीमर के कब्जे से 9 लिटर महुआ शराब किमती 1800 रू. जुमला 19 लिटर किमती 3800 रू. का अवैध महुआ शराब बरामद हुआ जिनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर राजा सिदार पिता बसंत सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नरगोड़ा थाना सीपत, हा.मु. बाम्बे अटल आवास, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)एवम शंकर ढीमर पिता मुन्ना ढीमर उम्र 19 वर्ष निवासी चिरघर के पास सीपत, थाना सीपत, हा.मु. ईमलीभाठा बाम्बे आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) ये दोनो आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मुकेश शर्मा, शिव जोगी, रितेश मिश्रा, विजय पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button