
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दैहिक शौषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की थाना तारबाहर पुलिस ने महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए।नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी के पास से अपहृत बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसकी बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशक अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल से मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक के नेतृत्व में विवेचना क्रम में लगातार पतासाजी कर बालिका को सुमित कुमार साहू पिता तोप सिंह साहू उम्र 19 वर्ष निवासी करहुल थाना सिमगा, बलोदा बाजार के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। मामले में आरोपी द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर अनाचार करना पाए जाने से मामले में धारा 366,376 IPC, 4,6 POCSO एक्ट जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तारबाहर मनोज नायक, सउनि अल्फांस टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल, आरक्षक संदीप शर्मा, मुरली, राहुल, बबलू, अजय, महिला आरक्षक पुर्णिमा यादव का योगदान रहा।