शौचालय निर्माण की राशि का सरपंच ने किया गबन,शिकायत के बाद भी जिला प्रशाशन मौन

मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के बरबसपुर पंचायत में साल 2016 – 17 में करीब 120 शौचालय स्वीकृत हुआ था लेकिन सरपँच के द्वारा आधे अधूरे शौचालयों का निर्माण करवाकर बाकी बचे शौचालयों का निर्माण कागजो में करवाकर राशि का आहरण कर लिया गया है जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शौचालय नही बनाये जाने को लेकर सरपँच की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से की गई लेकिन आजतलक कोई कार्यवाही नही की गई ।

गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में मुंगेली जिला प्रदेश का प्रथम ODF जिला का घोषित किया गया और उस वक्त के तत्कालीन कलेक्टर और जिला पंचायत के CEO को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया गया था लेकिन आज भी जिले के कई गांवों ऐसे है जहां पर शौचालयों का निर्माण नही हो पाया है और बिना शौचालयों के निर्माण कराए ही उक्त रकम का आहरण कर लिया गया है ग्राम पंचायत बरबसपुर के ग्रामीणों ने जो सूची उपलब्ध कराई गई है उसमें स्पष्ट रूप से ये साबित होता है कि गांव में आधे अधूरे निर्माण के बावजूद लाखो रुपये की राशि का आहरण तत्कालीन सरपँच के द्वारा कर लिया गया है सरपँच द्वारा किये गए इस कारनामे की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार किया गया लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है यही वजह है कि ग्रामीण साफ तौर पर सरपँच के साथ साथ अधिकारियों पर मिलीभगत कर सरकारी राशि के बंदरबाट का आरोप लगा रहे है ।ग्रामीणों का मानना है कि जिला प्रशासन के द्वारा अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए तो जनप्रतिनिधियों के साथ कई अधिकारियों के भी चेहरे बेनकाब होंगे ऐसे में अब देखना होगा के ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए ऐसे आरोपो पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी या फिर अन्य मामलों की तरह इसे भी नजरअंदाज कर दिया जाएगा ये तो आने वाले समय में ही तस्वीर साफ होगी।

Related Articles

Back to top button