
सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल पोस्ट को लेकर सर्व हिंदू समाज ने की लिखित शिकायत….. मामला सिविल लाइन का…..
बिलासपुर– सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र गाली-गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट की गईं।
केवल हिंदू धर्म ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के विरुद्ध भी अपमानजनक भाषा का उपयोग कर भड़काऊ और अशोभनीय पोस्ट किए गए, जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कड़ी से कड़ी सजा ऐसे दोषियों पे की जाए अन्यथा हिंदू समाज उग्र आंदोलन करने पे मजबूर रहेगा।