ओखा एवं हावड़ा के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905 / 02906 ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02905 ओखा–हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी ।
यह गाड़ी 05 एसी थ्री, 01 एसी टू , 09 स्लीपर, 02 एसएलआर 04 सामान्य तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चाम्पा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया स्टेशनों पर है तथा कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।