सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया दिया ज्ञापन…..नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मामले को लेकर……जांच निष्पक्ष हो…….

बिलासपुर–बीते दिनों सरकंडा क्षेत्र में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के बीच हुए विवाद में अब नया मोड सामने आ रहा है।यह मामला अब और तुल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।प्रशानिक विभाग के अधिकारियों के बीच चल रही तनातनी में जहां एक तरफ नायब तहसीलदार के बचाव और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशानिक अधिकारी संघ ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर और आईजी के पास पहुंचे तो वही दूसरी और अब सतनामी समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर थाना प्रभारी के बचाव में सामने आकर अपनी बात को रखते हुए कहा कि थाना प्रभारी को हटाना यह एक तरफा कार्रवाई है।वही इस पूरी घटना में जो वीडियो फुटेज सामने आया उसकी गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है।उन्होंने यह भी कहा कि जब यह घटना सामने आई तब उस समय सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल भी वहां मौजूद रहे।इसके बाद मुलाहिजा करने वाले डॉक्टर ने भी सहयोग नहीं करने की बात को स्पष्ट किए।इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध है।जिसकी जांच कर उचित न्याय किया जाए।

Related Articles

Back to top button