दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,घटना सीसी टीवी में हुई कैद–देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़–दिनदहाडे चोरी कि वारदात सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ।आपको बताते चले की शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है दुकानों के ताले व फालसीलिंग तोड़कर दुकान में चोरी की वारदात के बाद अब शहर में महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गया।

इस गिरोह ने दिनदहाड़े गांधीनगर थाने के चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित एक ज्वेलरी शॉप में डेढ़ लाख के सोने के सामान पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए।दुकान में हुई चोरी का अंदेशा जब तक दुकानदार को लगता था।तब तक गिरोह की महिलाएं दुकानदार की आंख से ओझल हो चुकी थी। दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां गांधीनगर के साईं मंदिर के पास स्थित सोनी ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार में आज बुधवार की दोपहर 3 महिलाएं सोने का सामान खरीदने पहुंची।दुकान संचालक महिलाओं को सोने का सामान दिखा ही रहा था कि तभी गिरोह का एक अन्य सदस्य युवक वहां पहुंचा और दुकान संचालक के बेटे को उलझाये रखा।महिलाओं ने सोने के सामान को देखते ही देखते उन पर हाथ साफ कर दिया।इस दौरान महिलाओं ने दुकान से ₹5000 कीमती एक समान भी नही खरीदा और मौके से फरार हो गए।सामान कम होने की आशंका पर दुकान संचालक ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए लगभग डेढ़ लाख के सोने के समान पर महिला चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया था इसके बाद दुकान संचालक ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल गांधीनगर थाने को दी गई दिनदहाड़े दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर सीएसपी सहित गांधीनगर पुलिस अमला महिला चोर गिरोह की तलाश में निकल पड़ा, अंबिकापुर से जाने वाले मार्गो एवं बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन सहित सभी जगहों पर पुलिस ने महिला चोर गिरोह की तलाश की मगर पुलिस के हाथ खाली रहे वहीं पुलिस पूरे मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है साथ ही दुकान में लगे और घटना के कैद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला गिरोह के लोगों को ढूंढने ने दमखम लगा दी है और जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है वही दिनदहाड़े पुलिस चोरी से दुकान दार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं देखना होगा कि एक और शहर में होरहे सिलसिलेवार चोरियों के आरोपियों को पुलिस अभी पकड़ भी नहीं पाई थी तो वहीं अब पुलिस के लिए एक और चुनौती महिला चोर गिरोह खड़ी हो गई है।

Related Articles

Back to top button