सत्रह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,कोटा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–कोटा पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सत्रह लोगो को पकड़ने में सफलता पाई है।वही इन जुआरियों के पास से नगद रकम बरामद कर जप्त किया।थाना कोटा से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.07.2023 मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई ग्राम पोड़ी के स्कूल के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर मौके पर दो अलग-अलग फड़ से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया एवं जुआरियों के कब्जे से ₹8470 जप्त कर जप्त किया गया। कोट पुलिस ने इस मामले में 01. रमेश कुमार कुर्रे पिता शिवचरण कुर्रे साकिन पोड़ी थाना कोटा

02 सेवकराम लहरे पिता कुंवर सिंह लहरे साकिन पोड़ी थाना कोटा

03. लक्ष्मी कुमार जयसवाल पिता प्रहलाद जायसवाल साकिन पोड़ी थाना कोटा

04. शिवकुमार सतनामी पिता छेदीलाल सतनामी साकिन पोड़ी थाना कोटा

05. हरप्रसाद डहरिया पिता बुद्धूराम डहरिया साकिन पोड़ी थाना कोटा

06. तुलसीराम जायसवाल पिता शत्रुघ्न जायसवाल साकिन पोड़ी थाना कोटा

07.सुखीया प्रसाद पिता रामकृपाल बंजारे साकिन पोड़ी थाना कोटा

08. विजेंद्र कुमार जायसवाल पिता सिद्धराम साकिन पोड़ी थाना कोटा

09 सोहराम टंडन पिता त्रिलोचन टंडन साकिन पोड़ी थाना कोटा

10.सुनील लहरे पिता बोधुराम लहरे साकिन पोड़ी थाना कोटा

11. रामदयाल टांडे पिता विशाल टांडे साकिन पोड़ी थाना कोटा

12. श्याम कुमार पिता फूल सिंह साकिन पोड़ी थाना कोटा

13. सुखीराम कुर्रे पिता सुकालु कुर्रे साकिन पोड़ी थाना कोटा

14.जोधुराम लहरे पिता तितराराम लहरे साकिन पोड़ी थाना कोटा

15. शिवकुमार यादव पिता तीरथराम यादव साकिन पोड़ी थाना कोटा

16. पंचराम धृतलहरे पिता प्यारेलाल साकिन पोड़ी थाना कोटा

17. राजेश कुमार पिता जगमोहन साकिन पोड़ी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका में छोड़ दिया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उ.नि. हेतराम सिदार,आरक्षक भोप सिंह, केशव मार्को, संजय श्याम,जलेश्वर साहू, खेंमंत पाल, रवि श्रीवास, सुनील पटेल, प्रदीप जायसवाल,असीम भारद्वाज की सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button