शालीमार-भुज-शालीमार के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 अगस्त 2022 से पुनः प्रारम्भ

बिलासपुर – 02 अगस्त 2022 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है।इसी कड़ी में शालीमार-भुज-शालीमार के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 अगस्त 2022 से तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09 अगस्त 2022 से चलेगी।

गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस शालीमार से प्रत्येक शनिवार 20.20 बजे रवाना होकर खड़कपुर 22.00/22.05 बजे, टाटानगर 00.01/00.06 बजे, चक्रधरपुर 00.55/01.02 बजे, राऊरकेला 02.25/02.30 बजे, झारसुगुड़ा जंक्शन 03.58/04.00 बजे, रायगढ़ 04.48/ 04.53 बजे, चांपा 05.57/06.02 बजे, बिलासपुर 07.05/07.20 बजे, शहडोल 10.32/10.37 बजे, कटनी मुरवारा 13.20/13.30 बजे, दमोह14.58/15.00 बजे, सागर 15.55/16.00 बजे, बीना 17.40/17.45 बजे, उज्जेन 23.05/23.10 बजे, रतलाम 00.45/00.50 बजे, आंदद 05.28/05.30 बजे, अहमदाबाद 07.55/08.05 बजे, गाधीधाम 12.55/13.15 बजे तथा 14.45 बजे भुज पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस भुज से प्रत्येक मंगलवार को 15.05 बजे रवाना होकर गाधीधाम 16.05/16.20 बजे, अहमदाबाद 21.25/21.45 बजे,आंदद 22.43 बजे, रतलाम 03.10/03.20 बजे, उज्जेन 05.10/05.15 बजे, बीना 11.00/11.05 बजे, सागर 12.10/12.15 बजे दमोह 13.18/13.20 बजे, कटनी मुरवारा 15.20/15.30 बजे, शहडोल 18.23/18.25 बजे, अनुनपुर 19.00/19.05 बजे, बिलासपुर 21.35/21.50 बजे, चांपा 22.31/22.36 बजे, रायगढ़ 23.39/23.44 बजे, झारसुगुड़ा 01.05/01.10 बजे, राऊरकेला02.30/02.40 बजे, चक्रधरपुर 04.05/04.10 बजे, टाटानगर05.10/05.18 बजे, खड़कपुर 07.20/07.25 बजे, संतरागाछी 09.03/09.05 बजे तथा 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी ।इस एक्सप्रेस ट्रेन में 02 सामान्य, 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 02 एसी टू, 02 एसी थ्री (AC-III ) सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

Related Articles

Back to top button