राज्य का बजट विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा–रविन्द्र सिंह

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा जारी बजट किसान छाॅत्र युवा महिला व ग्रामीण गरीबों के विकास के लिए नीव का पत्थर साबित होगा ।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान के साथ ही हमारे प्रदेश में संस्कृति परिषर का गठन व तलाब निर्माण मछली पालन कोषा उत्पादन को प्रोत्साहन के साथ ही अन्य वन उपज वस्तु का राज्य सरकार द्वारा क्रय करने का निर्णय लिये है । वहीं छाॅत्र छात्राओं व युवाओ के उत्थान एंव विकास हेतु प्रदेश में अनेको स्थानो मे कालेज व 119 इगिलिश मिड़ियम स्कूल खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है
बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 220 करोड़ का प्रावधान पर कहा की अब लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्याॅ से निजात मिलेगी वही महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के 1603 करोड़ की राशि से गांव के सभी गरीबों को काम मिलेगा । साथ ही मुख्यमंत्री धरसा योजना व फुड़ पार्क से छत्तीसगढ़ के किसान लाभान्वित होंगे । अब छत्तीसगढ़ राज्य मे 11 नये तहसील कार्यालय 4 नये विकाश बोर्ड का गठन् के साथ ही सी मार्ट व रुरल इंड़सिटयल पार्क की स्थापना भुपेश बघेल के गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपना को सकार करेंगा ।

Related Articles

Back to top button