अलग-अलग मांगों को लेकर शिवसेना ने किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव
बिलासपुर –बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में पहली अवस्थाओं को लेकर आज शिवसेना द्वारा बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया।
बड़ी संख्या में घेराव करने पहुंचे शिव सैनिकों ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने समय अवैध क्लिनिको को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।मिडिया से बात करते हुए शिव सैनिकों ने बताया कि, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करने पहुंचने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं है इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से इलाज करने वाले लोगों को भुगतान बिल निजी अस्पतालों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है।
जिससे इलाज में आने वाले खर्च की जानकारी लाभान्वित व्यक्ति को नहीं मिल पाती है इतना ही नहीं जिले में अवैध क्लिनिको की भरमार है और संचालक बड़ी संख्या में जनता की जान से खिलवाड़ करते हैं।
शिव सैनिको ने चेतावनी देते हुए कहा कि, उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन किया जाएगा।