
खुश्बू विश्वकर्मा आत्महत्त्या मामले में दुकान मालिक ग्रिफ्तार,पुलिस ने सूझबूझ से सुलझायी आत्महत्त्या की गुत्थी
बिलासपुर-24 जुन को थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डन आपर्टमेंट की छत से कूदकर युवती ने आत्महत्या की सूचना विवेक विश्वकर्मा पिता धनश्याम 26 वर्ष जूना बिलसपुर थाना कोतवाली के द्वारा मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन खुशबू विश्वकर्मा जो राजेश गुप्ता के बिजली दुकान पर काम करती थी, राजेश गुप्ता के गोल्डन ऑक अपार्टमेंट के ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दी ।
जिस पर मर्ग कायम कर मृतिका खुशबू विश्वकर्मा का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही परिजनों का कथन एवं मृतिका का मोबाइल का परीक्षण कर तकनीकी साझय इकट्ठा किया गया ,मर्ग जांच पर मृतिका विगत 6-7वर्षों से राजेश गुप्ता के बिजली दुकान पर कार्य करती थी इसी दरमियान राजेश गुप्ता और मृतिका के बीच दोस्ती हो गया ,दिनाँक 24 /6/2021को शाम करीब 4:30 बजे मृतिका राजेश गुप्ता की दुकान गई तो उसे गाली गलौज देकर धक्का मारते हुए अपमानित कर मारपीट किया था, राजेश गुप्ता के द्वारा शारिरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने से मृतिका खुशबू ,राजेश गुप्ता के घर के ऊपर ऊपर जाकर कूदकर अपनी जान दे दी। राजेश गुप्ता उसे हरदम प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर खुशबू ने जान दे दी ,राजेश के द्वारा मृतिका को नौकरी से निकालने के बाद भी मोबाइल से बात करता था।उक्त मर्ग की जांच को गंभीरता से लेते हुए। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को निर्देशित किया गया कि मर्ग की जांच बारीकी से करते हुए सभी तथ्यों की जांच करें जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा मर्ग जांच अधिकारी एएसआई अवधेश सिंह सभी तथ्यों को बारीकी जांच कराया सभी तथ्यों से राजेश गुप्ता के खिलाफ धारा 306 ipc का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपी राजेश गुप्ता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने घटना से संबंधित बातों को स्वीकार किया ,साथ ही मोबाइल पर हमेशा बातचीत करना मुझसे दोस्ती करना स्वीकार किया ,आरोपी राजेश गुप्ता से जिस मोबाइल से बात करता था व मृतिका का बीमा कराया था उक्त कागजात को आरोपी से जप्त किया गया आरोपी आरोपी के खिलाफ मृतिका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप पाए जाने पर आज दिनांक 23 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।