प्रहार–मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे….दो रायल एनफील्ड मोटर सायकल बरामद……

बिलासपुर–चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। जहां आरोपी के पास से चोरी की दो रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल बरामद कर जप्त किया गया।सिविल लाइन पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अविनाश पात्रे निवासी दीनदयाल मंगला एक लाल रंग के रॉयल इनफील्ड हंटर बुलेट में घूम रहा है। चोंरी की आशंका पर आरोपी के घर दीनदयाल मंगला में दबिश दिया एक लाल रंग की रायल एनफील्ड हंटर बिना नंबर प्लेट का कपडे से ढका मिला वाहन कागजात नही था पूछताछ पर आरोपी द्वारा उस्लापुर रोड पैसिफिक रेस्टोरेंट पार्किंग के सामने से चोरी करना एवं अन्य चोरी गये मोटर सायकल के मामले में सख्ती से पूछताछ करने पर शिक्षक कालोनी से एक मोटर सायकल रायल एनफील्ड थंडरबर्ड एक्स चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 02 मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी अविनाश पात्रे उर्फ पिंटू पिता श्री सत्यप्रकाश पात्रे उम्र 52 साल साकिन दीनदयाल कालोनी एमआईजी 24 थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button