रक्तचाप की खामोश दस्तक….सिम्स ओपीडी में 40 मरीज अनजाने में हाइपरटेंशन के शिकार….. सावधान हाई ब्लड प्रेशर बिना लक्षण के कर रहा है हमला….. सिम्स में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े……

बिलासपुर–विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शनिवार को सिम्स चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अमित ठाकुर शामिल हुए।

दिनभर चली ओपीडी में कुल 350 मरीजों ने परामर्श लिया। इनमें से 200 मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन जांच के दौरान लगभग 40 ऐसे मरीज सामने आए जिन्हें यह ज्ञात ही नहीं था कि वे उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं।

यह तथ्य चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना। डॉ. लखन सिंह ने बताया कि आज विशेष रूप से 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग के मरीजों में हाइपरटेंशन के नए मामले पाए गए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब से ओपीडी में आने वाले हर मरीज की रक्तचाप जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी, चाहे उसे पूर्व में इस रोग की जानकारी हो या न हो। चिकित्सा विभाग ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविरों और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को उच्च रक्तचाप के जोखिम और रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button