पखांजूर तहसीलदार को जाँच व् रिकवरी की रिपोर्ट सौपने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हो पाई 15 लाख की वसूली

रिपोर्ट:-देवजीत देवनाथ 6266530044
पखांजूर-पखांजूर- दो वर्ष पूर्व राशन दुकान पीव्ही 78 में खाद्य सामग्री वितरण में लापरवाही व् भ्रष्टाचार उजागर के बाद भी नहीं हुआ वसूली ! पखांजूर के तत्कालीन एस.डी.एम. निशा नेताम मांडवी ने भ्रष्ठ्चार उजागर के बाद रिकवरी के आदेश व् जाँच कापी पखांजूर तसीलदार शेखर मिश्र को सौपा था जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही व् रुपयों की वसूली नहीं हुई !

ज्ञात हो की पखांजूर के जनकपुर पीव्ही 78 में राशन दुकान शंचालक ने हितग्राही के नाम आवंटित सामग्री को वितरण ना कर उसे गोदाम में रखे-रखे सडा-गला दिया जिस पर दो वर्ष पूर्व प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए जाँच टीम गठित कर जाँच की जाँच उपरांत कई काले चिट्ठो से धीरे-धीरे पर्दा हटने लगा तत्कालीन दुकान संचालक हरिदास पर 15 लाख की गड़बड़ी पाया गया जाँच रिपोर्ट के अनुशार संचालक से 15 लाख का वशुली करना था मगर आज 2 वर्ष बीतने के वाबजूद प्रसाशन रिकवरी करने में असमर्थ रहे ! वही पखांजूर तःशिलदार को इसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी मगर आज देखते देखते 730 दिन गुजर गए वर्त्तमान में पखांजूर तहसीलदार राशन दुकान संचालक से रिकवरी की बात कर रहे हैं और पखांजूर एस.डी.एम. से इसकी पूर्ण कार्यवाही की बात को बोलकर प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एस.डी.एम. ने संम्पूर्ण रिपोर्ट तहसीलदार को सौपकर रिकवरी की आदेश भी दिए थे !

वही ग्रामीणों ने नाम ना छापने के शर्त पर बतलाया राशन दुकान संचालक की राजनीती पकड़ मजबूत हैं उसी के चलते स्थानीय प्रशासन की हाथ-पैर बंधा हुआ हैं कोई अन्य व्यक्ति द्वारा ऐसा भ्रष्ठ्चार किया होता तो दो वर्ष नहीं लगता शासन चाहे तो दो दिन में वसूली की प्रक्रिया चालू कर सकता हैं मगर सबके हाथ पे जंजीर लगा दिया गया हैं दो वर्ष बाद भी वसूली व् रिकवरी नहीं होना शासन-प्रशासन पे सवाल जरुर उठते हैं

इस संम्बध में पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने कहा जाँच प्रक्रिया SDM से होना हैं मैं कुछ दिनों से मीटिंग में व्यस्त था
इस संम्बध में पखांजूर SDM धनजय नेताम ने कहा मुझे इसकी जानकारी नही हैं मैं जानकारी लेता हूँ

Related Articles

Back to top button