असामाजिक तत्वों ने गोठन को किया आग के हवाले

राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नरवा गरवा घुरवा और बारी का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है, जिसमें गरवा यानी गौवंश को सरंक्षण प्रदान करने गाँव गाँव मे गौठान का निर्माण कर विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।

इसीक्रम में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में भी गौठान का निर्माण 5 महीने पहले कराया गया था, जिसमें मवेशियों के लिए शेड, पानी पीने टंकी और वर्मी कंपोस्ट टंकी आदि का निर्माण किया गया है, जिसे बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ करते हुए शेड को आग के हवाले कर दिया, इस आगजनी और तोड़ फोड़ की घटना से गौठान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, वही लाखों की शासकीय राशि का भी नुकसान हुआ है।

मामले में ग्राम सरपंच लक्ष्मीन बाई सहित पंचों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिनका आरोप है कि गौठान निर्माण के लिए पूर्व में यहाँ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से ही बदले की भावना से कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा, लिहाज़ा सभी ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button