सिमरन आहूजा,शिल्पी पाल,राज केशवानी का राम भजन “सजा दो अयोध्या धाम”
बिलासपुर–500 वर्षों के संघर्ष के बाद पूरे भारतवर्ष में एक ऐसा क्षण आने वाला है जिसके हम सभी साक्षी होंगे और वह सौभाग्यशाली क्षण है जब 22 जनवरी को प्रभु श्री राम चंद्र जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या में राम मंदिर का उद्घघाटन होगा ।
विश्व के समस्त राम भक्तों के लिए इन शुभ अवसर के सुखद पलों को और यादगार बनाने हेतु बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक,गीतकार,संगीतकार राज केशवानी ने एक भजन तैयार किया है जिसके बोल हैं “सजा दो सारी अयोध्या धाम”जो आर.के.प्रोडक्शन बिलासपुर के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अनेकों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज हो रहा है जियो सावन अमेजॉन स्पाइसी इंस्टाग्राम फेसबुक एवं अन्य प्लेटफार्म पर भी देखने और सुनने को मिलेगा
इस भजन में मुख्य किरदार के रूप में मुंबई की सुप्रसिद्ध कलाकार सिमरन आहूजा (फेम) मिस इंडिया 2013 ने बहुत ही सुन्दर शैली में अभिनय किया है । सिमरन आहूजा ने अब तक पांच फिल्मों में काम किया है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शो का भी संचालन करती हैं पूर्व में भी सिमरन आहूजा के अनेकों एल्बम है ।
राज केशवानी के साथ इस भजन को अपनी मधुर आवाज में गायिका शिल्पी पॉल गाया हैं जो की सारेगामा जैसे अनेकों रियलिटी शो में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है उसके अलावा बहुत सारे उनके एल्बम है और तकरीबन 10 से 15 में भाषाओं में गीत गाती हैं। जो की एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी है
इस भजन का फिल्मांकन बिलासपुर,रतनपुर, कौशल्या माता मंदिर रायपुर छत्तीसगढ़ के अन्य बेहतरीन मंदिरो पर किया गया है
इस भजन को राज केशवानी ने अपने गीत संगीत संवारा है संगीत संयोजन ऑडियो रिकॉर्ड नेल्सन मुदलियार ने किया है आर्गन शिवा नायडू एवं सहगायक के रूप में निक्की सिंग,रजनी कमलानी, मधुसूदन चटर्जी, मेकओवर जिया नारवानी, कोरियोग्राफर मेकअप आर्टिस्ट विलास राउत, छायांकन एवं मिक्सिंग सुनील वर्मा ने की है एवं इस भजन के निर्माता एम डी भोजवानी और प्रायोजक टेलर सिटी मैन जीतू भाई बिलासपुर हैं ।
इस भजन के माध्यम से राज केशवानी ने भारतवर्ष के सभी राम भक्तों के लिए एक संदेश दिया है की 22 तारीख को सारे हिंदुस्तान को दिवाली की तरह ऐसा सजाया जाए की युगों तक दुनिया याद रखें इसलिए इस भजन के बोल रखे गए हैं सजा दो सारी अयोध्या धाम तो सिर्फ अयोध्या को ही नहीं सजाना है हर शहर को सजाकर अयोध्या धाम बनाना है और साथ ही इस भजन को यह ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि इस भजन पर खुशी के इन पलों में सारे भक्त झूम उठे इसलिए इसका संगीत ही ऐसा बनाया गया है