चोरी के मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने किया खुलासा,पांच लाख से अधिक आभूषण जप्त

बिलासपुर –बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने चोरी के मामले का खुलासा किया है।इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरिफ्तार किया है जिसमे से एक नाबालिग बालक भी है।पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, एलिडी टीवी मोबाइल बरामद कर जप्त कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया की दिनांक 15.06.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक विधि से संघर्षरत बालक अपने घर मे अभी- अभी नया एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक आयरन लाया है।इस सूचना पर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के साथ चोरी करने गया था।व सोने चांदी का सामान व गहने को वह स्वयं रखा है कि सूचना पाकर तत्काल एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह को हालात से अवगत कराया गया जिन्होने अपने एण्टी क्राइम यूनिट के सदस्य उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा एवं टीम को प्रकरण मे फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये जो उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा द्वारा आरोपी के अपने टीम के सदस्यों के साथ कोरबा शहर मे दबिश देकर अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया व चोरी गये मशरूका को अपने घर मे छिपाकर रखना बताया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा विधिवत् आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू के घर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 04 नग सोने की चैन, 13 जोडी सोने के टाप्स, 09 न सोने की अंगूठी, 10 नग सोने की नाक का फुल्ली, जप्त किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सी ग्राइंडर, आयरन, एक नग कीपेड मोबाईल, एक नग चांदी का चैन, दो नग सोने की फुल्ली जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफतार कर दिनांक 16.06.2022 को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्र.आर. 610 शोभित केवट, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के आर निखिल जाधव, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, दीपक यादव व थाना सिरगिट्टी के आरक्षक शशि जायसवाल, अफाक खान, जितेन्द्र जाघव, अशोक कोर्राम एवं समस्त थाना सिरगिटटी की अहम भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button