बहनो ने ठाना है रक्षाबंधन का पर्व बस्तर के पुलिस जवानो के साथ मनाना है

बिलासपुर-रविवार 22 अगस्त रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती संगठन द्वारा उज्जैन मध्य प्रदेश की 12 बहने पहली बार बस्तर संभाग में पुलिस, बीएसएफ, आइटीबीपी , सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा जवानों को रक्षा सूत्र बांधेगी |

यह अपने आप में जवानों के लिए बहुत भावुक क्षण होगा, जब बहने खुद ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधने अपने जीवन की परवाह किए बगैर नक्सली क्षेत्र में आकर अपने भाइयों को राखी बांधेगी |

कहीं ना कहीं यह संदेश देने की कोशिश है कि जिस प्रकार यह सभी जवान हमारे देश की सुरक्षा और प्रदेश की सुरक्षा करने में लगे हुए हैं और अपने घर परिवार से महीनों महीनों तक दूर रहते हैं ऐसे में इन बीहड़ इलाकों में बहनों का रक्षाबंधन पर्व पर पहुंच कर तिलक लगाकर राखी बांधना अपने आप में ऐतिहासिक क्षण होगा | इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक सुश्री ममता सांगते व डॉ मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटना मुक्त भारत एवं माधव नेत्रालय, नागपुर ने मिलकर सेवा भारती के निर्देश पर व बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से करने का फैसला किया है |

यह अपने आप में पुलिस प्रशासन और मीडिया बंधुओं को साधुवाद है कि सभी ने मिलकर एक पवित्र भाई बहनों के त्यौहार को देश प्रेम की परिणिति तक पहुंचा दिया है| सुबह 9 बजे सभी बहने और मनीष रायपुर से कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के लिये रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे | बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. भी कार्यक्रम में शामिल होंगे |

Related Articles

Back to top button