वन मंडल सरगुजा की मनमानी,सब डिवीजन उदयपुर एसडीओ के रहते सीतापुर एसडीओ को वाहन प्रभारी बनाया गया
गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में स्थित सरगुजा वन मंडल में अधिकारियों की मनमानी चल रही है। मनमाने तरीके से यहां एसडीओ और बाबू को मनचाहा जगह बैठा दिया गया है। दरअसल जिले के अदानी ,उदयपुर , डाड़गांव छेत्र से शासकीय ट्रकों से लकड़ी परिवहन कर अंबिकापुर डिपो में लाया जाता है
जोकि SDO उदयपुर के अंतर्गत आता है लेकिन विभाग के आला अधिकारि अपनी मनमानी चलाते हुए सीतापुर वन परीक्षेत्र इलाके के एसडीओ एस बी पांडे से कार्य कराया जा रहा है आपको बता दें उदयपुर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में वहां से कास्ट( लकड़ी) परिवहन का कार्य किया जाता है जिसमें कई ट्रकों का उपयोग किया जाता है यह पूरा देखरेख उदयपुर एसडीओ को देखना चाहिए किंतु विभागीय सांठगांठ से इस कार्य को सीतापुर एसडीओ SBपांडे के द्वारा देखा जा रहा है
इतना ही नहीं वन विभाग में करीब 15 वर्षों से बाबू के पद पर पदस्थ विवेक सिन्हा को भी पदोन्नति के बाद भी सब डिवीजन उदयपुर से नहीं हटाया गया ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबिकापुर के वन विभाग में किस तरह से अधिकारी राज चल रहा है और मलाईदार जगह पर बैठकर अपने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।