शहरभर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे चोरों के साथ खरीददार भी गिरफ्तार
संपत्ति संबंधि अपराध एवं चोरियों जैसे अन्य अपराधों को रोकने सभी थानेदारों को उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया था.. इसी तारतम्य में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित अपराधों को लेकर टीम बनाई गई थी.. जिसकी सफलता मंगलवार दोपहर देखने को मिली।। जहाँ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग चोरी के अपराध पर सफलता मिली है.. आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑफिस में चोरी हुए मोटरसाइकिलों के मामले का खुलासा करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि.. विगत माह पूर्व लॉकडाउन के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ी थी।।जिसपर संज्ञान लेते हुए मुखबिरि का जाल बिछाया गया था.. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही रामकुमार कश्यप पिता जयराम कस्यप से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना को अंजाम देते हुए अपने एक साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया.. जिसमे एक ख़रीदार भी शामिल हैं.. पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 09 मोटरसाइकिल गाड़ी जप्त कर कार्यवाही की जिसकी कुल कीमत चार लाख पचास हजार रुपए आँकी गई है।।