ई पाठशाला योजना के तहत शहर के पांच स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगें स्मार्ट एमडी कुणाल दुदावत ने निरीक्षण कर दिए निर्देश,शहर के पांच स्कूलों को स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना में किया गया शामिल
बिलासपुर- शहर के पांच प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों को स्मार्ट सिटी योजना के ई पाठशाला के तहत स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत स्कूल पहुंचे। शहर के पांच स्कूल शासकीय कन्या विद्यालय नूतन चौक,महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल,शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक मल्टीपरपज स्कूल,लाल बहादुर स्कूल और पंडित रामदुलारे शासकीय स्कूल सरकंडा को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना में शामिल किया गया है। इन स्कूलों का जहां योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के ई पाठशाला के तहत स्मार्ट भी बनाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एमडी श्री दुदावत ने स्कूलों में कक्षा पहली से दसवी तक के क्लास रूम का नवीनीकरण करने और कक्षा 11 से 12 वी तक के सभी क्लास रूम को स्मार्ट क्लास बनाने के निर्देश देते हुए जल्द पूरा करने को कहा है। इसके अलावा सभी स्कूलों में पांच लैब रूम विकसित करने के भी निर्देश दिए।
ये लैब फिजिक्स, केमेस्ट्री,बायो और कंप्यूटर लैब के रहेंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों के भवनों का जीर्णोद्धार और खेल मैदान को विकसित करने के भी निर्देश दिए। स्कूलों के टाॅयलेट,पानी की व्यवस्था, बिजली फिटिंग और सौंदर्यीकरण कर आकर्षक बनाने के निर्देश अधिकारायों को दिए।इन सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है।