लाकडाउन का उठा रहे तस्कर फायदा जंगल से कीमती सैगोन लकड़ी की हो रही है तस्करी

वनपरिक्षेत्र के जंगल मे इन दिनों लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए है गरियाबंद वनपरिक्षेत्र के जिले में लगे लाकडाउन का फायदा उठा रहे है लकड़ी तस्कर, रातो रात कर रहे है जंगलो से कीमती वृक्षो की मशीन से कटाई यहा पर तस्करो द्वारा लाकडाउन का फायदा उठाकर 12 नग सैगोन के बड़े बड़े पेड़ काटकर कीमती लकड़ी पार कर गए।

और वनकर्मियों को इसकी भनक तक नही लगी मामला वन परिक्षेत्र छुरा के कक्ष क्रमांक 192 दादरगांव पुराना का बताया जा रहा है जहां तस्करों ने बड़ी संख्या में कीमती प्रजाति के सैगोन लकड़ी का अवैध कटाई कर लकड़ी तस्करी कर ले गए। जिसकी जानकारी वनसुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा मीडिया कर्मी व वन परिक्षेत्र अधिकारी को दिया गया।

जिसमे वनसुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस अवैध कटाई को लेकर वनकर्मी फारेस्ट गार्ड की तस्करों के साथ मिली भगत का होने का संदेह व्यक्त किया है मौके स्थल पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी छुरा एस डी दीवान ने पहुचकर जंगल मे हुई अवैध कटाई का मुआयना किया उन्होंने भी इस अवैध कटाई को स्वीकार करते हुए क्षेत्र के फारेस्ट गार्ड को जमकर फटकार लगाई साथ ही डिप्टी रेंजर को अवैध कटाई मामले में जांच कर 3 दिन के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।

अवैध कटाई से बरकत में आई वन विभाग के अमले ने दादरगांव पुराना में संदेह के आधार पर एक घर मे छापामार कार्यवाही की जिसमे बड़ी संख्या में सैगोन लकड़ी के गोले के साथ बीजा लकड़ी की चिरान जप्त की गई जिसपर विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस डी दीवान का कहना है कि अवैध लकड़ी तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है तस्कर रात में लकड़ी की तस्करी कर रहे है जिसकी जांच पड़ताल विभाग द्वारा की जा रही है बहुत जल्द ही लकड़ी तस्करों तक हमारी वन विभाग की टीम पता कर कार्यवाही करेगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में सम्पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है जिसका पूरा फायदा तस्कर उठा रहे है।

Related Articles

Back to top button