शराब के नशे में पुत्र ने की मां की हत्या, हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकार द्वारा आवश्यक सामानों कि दुकान के साथ साथ शराब दुकान खोले जाने का भी छूट दिया गया है, शराब दुकान खोले जाने की छूट का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठी में देखने को मिला है, जहां ग्राम सोंठी में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने, शराब के नशे में अपने ही मां को डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाला है।

हत्यारे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठी का रहने वाला विक्रम गिरी गोस्वामी शराब पीने का आदी है, और आदतन ही शराबी है, और वह घर में ही देशी शराब बनाकर पीता था , विक्रम सुबह से ही शराब दुकान पहुंचा हुआ था, और छक्कर शराब पीया, शराब का नशा जब सर पर चढ़ने लगा, तब वह अपने गांव पहुंचकर गांव की गलियों में हंगामा करने लगा, ग्रामीणों की समझाइस के बाद वह अपने घर पहुंचा और घर पहुंचने पर उसकी माँ शारदा गोस्वामी उसे शांत रहने के लिए समझाइश देने लगी, लेकिन विक्रम के ऊपर शराब का नशा इस कदर हावी था, की उसे अपनी मां की बात भी बहुत बुरी लगने लगा, और उसने घर में रखे डण्डे से अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया, उसकी माँ भागने कि कोशिस कि लेकिन वह भाग नहीं पाई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, विक्रम के पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी थाने में दिया, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों कि उपस्थिति में शव का पंचनामा कराकर शव को व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button