स्पीच थेरेपी रूम का शुभारंभ,पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की मेहनत से हुआ साकार

बिलासपुर –बिलासपुर के सरकंडा चौक में स्थित सत्य साईं श्रवण बाधित कन्या शाला में स्पीच थेरेपी रूम का शुभारंभ आज शनिवार को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के हाथों हुआ।

इस दौरान बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त अजय त्रिपाठी सुशील रामदास अग्रवाल कविता अग्रवाल द्रोपति देवी अग्रवाल पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट एंड फाउंडर पायल लाठ फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा, शब्द लाठ,वंदना जाजोदिया स्कूल की संयोजिका ममता मिश्रा मौजूद रहे।

सत्य साईं श्रवण बाधित कन्या शाला में स्पीच थेरेपी रूम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चे और शहर के मुक बधिर बच्चों को सामान्य उच्चारण और बोलने की शिक्षा मिल सके। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 महीने के अथक प्रयास और 2 लाख रुपए से अधिक खर्च पर स्पीच थेरेपी रूम का निर्माण किया गया है।

यहां उपलब्ध आधुनिक मशीनों द्वारा बच्चों को स्पष्ट उच्चारण करने की मदद की जाएगी।स्पीच थेरेपी रूम में बिना किसी शुल्क के बच्चों को स्पष्ट बोल ले और अन्य चीजें सीखने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी स्पीच थेरेपी रूम के साथ-साथ पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की ओर से यहां इकोब्रिक्स से बने चबूतरे का उद्घाटन भी किया गया.. अनुपयोगी प्लास्टिक का उपयोग कर इस चबूतरे का निर्माण किया गया है।इसके साथ ही पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा अब इको वॉरियर कंपटीशन के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button