तेज रफ्तार ट्रैवलर ने ली मासूम की जान, दो दोस्त घायल – आरोपी फरार….

बिलासपुर–देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गोविंद नगर नायक बाड़ा निवासी 15 वर्षीय राजू नायक की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी अनुकल ध्रुव और देवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बन्नाक चौक में आयोजित राउत नाचा कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहे थे। रविवार के करीब रात 2:15 बजे, जब वे तेलीपारा और सिटी कोतवाली चौक से होते हुए एक्टिवा (CG10 AG 8705) से गोलबाजार की ओर जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रैवलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों की मदद से राजू को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुकल और देवकुमार का उपचार जारी है। हादसे में उनका वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर मारने के बाद ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button