युवती से सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर में हुए सामूहिक बलात्कार के तीनों आरोपी सरकंडा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं बता दे कि कल रात थाने आकर प्रार्थी या ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी सहेली को अपनी मौसी के घर से खाना खिला कर अपने घर पठान मोहल्ले वापस जा रही थी इसी दौरान रपटा चौक के पास सन्नी यादव नाम के युवक ने उसे रोक कर उसका हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ चलने के लिए बोला प्रार्थी के मना करने के बाद भी आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती कर उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।बार-बार मना करने के बाद भी अबला की बात को उस दरिंदे ने सिरे से नकारा आज इंसान के भेष में छुपे भेड़िए के साथ दो और आरोपी वहां पर मौजूद थे। सनी के बाद युवती से प्रकाश वैष्णव और उसके बाद फिरोज अली ने बारी-बारी बलात्कार किया बलात्कार के बाद युवती को मामले की जानकारी देने पर जान से मारने तक की धमकी दे दी।युवती ने मौके से अपनी जान बचा कर परिवार वालों के साथ सरकंडा थाना पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती की जानकारी दी.. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ आरोपियों की पतासाजी शुरू की और एक-एक कर तीनों दरिंदों को गिरफ्तार किया जिसके बाद आज तीनों आरोपियों को लेकर पुलिस ने तहसीलदार के सामने पहचान की कार्यवाही पूरी कर उन पर आगे की कार्रवाई की।