यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख के माध्यम से

बिलासपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस को यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के त्वरित निदान हेतु सार्वजनिक तौर पर एक मोबाइल नंबर जारी किए जाने निर्देशित किया गया ।जिस पर व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 94791 93015 आम जनता की सहूलियत हेतु जारी किया जिसमें नगर वासियों द्वारा दो दिवस में 30 शिकायत फोटो, वीडियो, सुझाव,आभार सेंड किया गया।

जिसका की यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया।जिसमें शहर वासियों की तरफ से पुराना बस स्टैंड कोतवाली चौक सेंट फ्रांसिस स्कूल चौक पर सिग्नल लगाने सुझाव दिए गए।नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की फोटो खींचकर भेजा गया एवं तीन सवारी मोटरसाइकिल पर वाहन चलाते हुए फोटो भेजा गया साथ ही शहर के कुछ जगहों पर ठेला लगाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत भी प्राप्त जिस पर संबंधित बीट प्रभारी, पेट्रोलिंग द्वारा त्वरित निराकरण किया किया जाकर व्यवस्था दुरुस्त की गई एवं नोटिस के माध्यम से नियम का उल्लंघन कर्ताओं को नोटिस चालान भी भेजा गया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था से आम जनता से अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है विगत 02 दिनों के शिकायत पर त्वरित निराकरण किए जाने पर लोगों द्वारा बिलासपुर पुलिस का व्हाट्सएप पर आभार भी प्रकट किया जा रहा है, इस सुविधा पर ट्रैफिक पुलिस केवल तभी कार्यवाही कर सकती है।

जब आम जनता वाहन की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, उल्लंघन का दिनांक, समय एवं स्थान के साथ उल्लंघन करता की स्पष्ट छवि फोटो,वीडियो की रिपोर्ट करते हैं।

व्हाट्सएप से प्राप्त अतिक्रमण संबंधित शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू एवं नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ आज तिफरा ओवरब्रिज से काली मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण की कार्यवाही भी की गई।

Related Articles

Back to top button