
डेंगू बीमारी से लोगों को जागरुक कर दवाई का किया छिड़काव
मुंगेली – डेंगू जैसी ख़तरनाक बिमारी को रोकथाम और लोगो को जागरुक करने के लिए बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने तत्काल लोगो को जागरुक करने का कार्य शुरु किया ताकि कोई भी डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार ना हो पाये क्योंकि लगभग दो वर्ष पहले कोरोना जैसी खतरनाक महामारी का सामना करना पड़ा था।
लोग महामारी के साथ साथ आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा बिमारी का खतरा ज्यादा खतरनाक था। लोगो का घर से निकलना बंद हो गया था। और अभी डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी के कुछ लोगो मे लक्षण दिखे है। उसी सब को ध्यान मे रखते हुये समाजिक कार्यकता प्रभात राय ने तत्काल अलग अलग क्षेत्र में जाकर लोगो को डेंगू बीमारी से संबंधित जागरूक करना शुरु किया और साथ मे दवाई का भी छिड़काव कर रहे हैं।
प्रभात ने मंगलवार को मुंगेली विधानसभा मे पंहुचकर लोगो को जागरुक किया और साथ मे आस पास के क्षेत्र मे दवाई का छिड़काव भी किया आज के अभियान मे नई जाग्रति समाजिक सेवा संस्थान का भी सहयोग रहा प्रभात ने अभी तक डेंगू संबंधित लोगो को जागरुक कर दवाई छिड़काव का कार्य 7 विधानसभा में पुर्ण कर चुके है। समाजिक कार्यकता प्रभात का कहना है कि सभी सुख से रहे अच्छे से रहे स्वस्थ रहे मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार उपस्थित रहें।