
सड़क सुरक्षा को लेकर बिलासपुर में बड़ा मंथन……..एसएसपी ने की आईआरएडी प्रणाली पर समीक्षा बैठक
बिलासपुर –जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आईआरएडी(Integrated Road Accident Database) प्रणाली के तहत सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण और रोकथाम के लिए बहुआयामी उपायों पर विचार करना था।
आईआरएडी प्रणाली से होगा सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण और समाधान….
केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा विकसित iRAD प्रणाली एक अत्याधुनिक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, ग्रामीण सड़कें, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और अस्पतालों समेत अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करती है। इसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का गहन विश्लेषण किया जाता है, जिसमें वाहन चालक की गलती, वाहन की स्थिति, दुर्घटना का प्रकार, स्थल, प्रकाश व्यवस्था, मौसम, दृश्यता जैसी कई तकनीकी जानकारियां शामिल होती हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए निर्देश
बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस सहायता केंद्रों के अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर व ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक, अनुभागीय अधिकारी, और संबंधित विभागों के सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन निगरानी निरंतर की जाए और हर घटना की सूचना केंद्रीय डेटा सेंटर को तुरंत भेजी जाए।
प्रभावी कार्रवाई और यातायात व्यवस्था में सुधार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य और केंद्र स्तर पर समन्वय
iRAD प्रणाली के जरिए राज्य और केंद्र स्तर पर सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर सुझाव और दिशानिर्देश प्रदान किए जाते हैं, जिनके आधार पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जाते हैं। मौके पर NIC के नोडल अधिकारी श्री सौरभ चंद्राकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह पहल जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात प्रबंधन को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।