न्यायधानी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई रैली.. आईजी और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की रैली

यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार सड़कों पर उतर कर काम किया जाता है.. छत्तीसगढ़ के बड़े जिले जैसे जैसे महानगर का रूप लेते जा रहे हैं.. वैसे वैसे सड़क हादसों में भी इजाफा होता जा रहा है..

सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा व यातायात द्वारा चलाया जा रहा है..

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी..

जिसमें आईजी रतन लाल डांगी, एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रिवर व्यू में हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूक रैली का उदघाटन किया..

ये रैली सरकंडा, आरके नगर, गुरू नानक चौक, रेलवे क्षेत्र,तारबहार, लिंक रोड, होते हुए सत्यम चौक पुलिस परेड मैदान में समाप्त होगा..

यातायात नियमो का प्रचार प्रसार, कर लोगों को जागरुक किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button