एसएसपी रजनेश सिंह का सख्त संदेश…..नहीं चलेगी मनमानी….. मालवाहक वाहनों में सवारी तो कार्रवाई पक्की…..

बिलासपुर–जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों पर पुलिस अब और सख्ती बरत रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले भर में मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से सवारी ढोने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों और उनके चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की है।

गौरतलब हो कि बीते दिनों राजधानी से बलौदा बाजार जाने वाले सड़क मार्ग में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रदेश की साय सरकार ने चिंता जाहिर करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की।इस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए कड़ाई से यातायात नियम का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

यातायात पुलिस और जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से चलाए गए इस विशेष अभियान की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात रामगोपाल करियारे कर रहे हैं। अभियान के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक औचक निरीक्षण किया गया, और जहां भी इस प्रकार की अवैध सवारी की सूचना मिली, वहां तुरंत कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई केवल एक बार की नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की विशेष निगरानी टीम के साथ-साथ आम नागरिकों और यातायात मितानों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।

आरटीओऔर मुख्यालय से भी जुटाई जा रही जानकारी…..

बिलासपुर यातायात पुलिस ने जिला आरटीओ और रायपुर मुख्यालय से भी ऐसे वाहनों की जानकारी प्राप्त कर ली है, जो पूर्व में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इन वाहन मालिकों की सूची संबंधित थानों और चौकियों को भेजी जा चुकी है।

अभियान के दौरान जिन धाराओं के तहत चालकों पर कार्रवाई की गई, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

* 97(1)/177: मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने पर ₹300 का समन शुल्क
* 119/177 : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ₹300
* 184 : खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर ₹2000
* 179(1) : पुलिस के आदेश की अवहेलना करने पर ₹500

Related Articles

Back to top button