रतनपुर थाने के दो आरक्षक निलंबित…. संदेहास्पद गतिविधियों पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई….

बिलासपुर–जिले के रतनपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों पर अनुशासनहीनता और संदेहास्पद गतिविधियों के आरोपों के चलते सख्त कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने दोनों आरक्षकों—संजय खाण्डे और सुदर्शन मरकाम—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरक्षक बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए शराब की रेड कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान अवैध शराब तो पकड़ी गई, लेकिन उसकी वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि लेन-देन कर मामला दबाने की कोशिश की गई। यह सूचना जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया।

एसएसपी ने इसे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाली हरकत मानते हुए कठोर कदम उठाया। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए कोटा एसडीओपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्देश दिया गया है कि सात दिनों के भीतर संपूर्ण जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

पुलिस महकमे में इस कार्रवाई से संदेश साफ है कि विभाग में अनुशासनहीनता और संदिग्ध कार्यप्रणाली को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को बनाए रखना ही पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button