शिक्षक दंपत्ति मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

दीपक साहू की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के धमतरी में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।जो सांप मारकर दम्पत्ती का विश्वास जीता था।उसके बाद उनका कत्ल कर दिया बताया जा रहा है कि पिछले रविवार को कुरूद की श्रीराम कॉलोनी में शिक्षक दम्पत्ती तुलेश चंद्राकर और पत्नी सुमित्रा चंद्राकर की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी।हत्याकांड के बाद एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में पुलिस की टीमें साक्ष्य बटोरने लगी हुई थी।इस दौरान पता चला कि कॉलोनी के समीप स्थित विराट ढाबे के कर्मचारी राहुल दिली का घर में आना जाना था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दम्पत्ती की हत्या करना कुबूल किया।

एसपी बी पी राजभनु ने मामले में खुलासे करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले शिक्षक दम्पत्ती के घर सांप घुस आया था।तब शिक्षक ने विराट ढाबे वाले से मदद मांगी थी।तब युवक उसके घर जाकर सांप मारकर उनका विश्वास जीत लिया था।घटना के दिन वह ढाबे से सिलेंडर चोरी करने पहुंचा था, किंतु ढाबे में लोगों की मौजूदगी के चलते वह चोरी नहीं कर पाया बाद में अकेले दम्पत्ती के घर चोरी करने पहुंचा और वहां पहुंचकर पहले लाइट बन्द की इतने में दम्पत्ती जाग गये तब उसने उनसे पीने का पानी मांगा और गांव जाना है। कहकर कुछ पैसा गाड़ी भी मांगी चूंकि वह सांप मारकर उनका विश्वास जीत चुका था। इस लिहाज से दम्पत्ती ने उसे कुछ पैसा व गाड़ी की चाबी लाकर दे दी। इस बीच जब केवल उन्हीं के घर की लाइट गुल होने का सन्देह तुलेश चंद्राकर को हुआ तो वह अपने घर की छत पर गया। जिसके पीछे राहुल भी गया और हत्या की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया।जब आवाज सुनकर तुलेस की पत्नी सुमित्रा चंद्राकर भी छत में आई तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार किया, किन्तु चाकू टूट जाने से पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी छत से नीचे आया और अलमारी खोलकर नकदी रकम जेवर चोरी कर मृतकों के मोबाइल, विद्युत कट-आउट, लोहे की हंसिया, टॉर्च को घर के बाहर फेंक कर अपने गांव चला गया। गांव के तालाब में चाकू व पहने कपड़े फेंक दिया।घर जाकर चुराए हुए जेवर अपनी मां को रखने के लिए दिया तथा दूसरे दिन अपने ससुराल गातापार चले गया।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के कब्जे से चाकू, खून से सना हुआ कपड़ा आदि जप्त किये गये है।

Related Articles

Back to top button