
छात्र राजनीति से हुई शुरुवात…..कांग्रेस संगठन के अलग अलग पदों की बागडोर… अब ग्रामीण जिला कांग्रेस की कमान…..
बिलासपुर–प्रदेश में शहर और जिले की कांग्रेस बॉडी में फेरबदल के साथ बिलासपुर में इस बार युवाओं को मौका देते हुए उनके नाम पर मुहर लगाकर उनको एक नई पारी के साथ संगठन की जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपा गया है। बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में महेंद्र गंगोत्री का नाम उनकी राजनीति का एक लंबे सफर के प्रतिफल कहा जा सकता है।लगातार संगठन के प्रति संपर्पित रहकर कांग्रेस संगठन को मजबूत स्थिति में लाने का हर संभव प्रयास रहा है।

महेंद्र और राजनीतिक सफर …..
छात्र राजनीति से अपनी राजनीति के सफर की शुरुवात करने वाले महेंद्र गंगोत्री ने पहली बार सन 2005 में सीएमडी महाविद्यालय के छात्र संगठन चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपनी जीत सुनिश्चित करके उस पद में काबिज हुए।जिसके बाद इन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़कर सन 2009 से 2011 तक प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहकर छात्र राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रदेश की छात्र राजनीति को एक नई दिशा और संगठन को मजबूत करते हुए छात्र राजनीति में अपना परचम लहराया।जिसके बाद सन 2012 में संगठन में इनको यूथ बॉडी की कमान के रूप में लोकसभा जिला अध्यक्ष का दायित्व मिला और चार साल के एक लंबे समय का कार्यकाल और इसके बाद प्रदेश बॉडी में यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष का पद मिला।इनके राजनीतिक सफर में प्रदेश की सत्ता से कोसों दूर रहकर विपक्ष की भूमिका में यह संगठन को मजबूत करते रहे।इस बीच इन्होंने पूरे प्रदेश में युवाओं को एक एकजुट करते हुए एक अच्छी टीम तैयार की लोकप्रिय नेतृत्व के साथ इनका नाम उभर कर सामने आया।जिसको देखते हुए सन 2018 में प्रदेश युवा कांग्रेस वर्किंग कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।लगभग बीस साल से संगठन में ही रहकर संगठन को संभालते हुए फिर से ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद में नियुक्त किए गए।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद में महेंद्र गंगोत्री का नाम आने से कांग्रेस के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।इनके नाम की घोषणा के बाद इनके घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया गया।



