मीठे जल के एकमात्र स्त्रोत को पाट कर अवैध कब्जा, नगर पालिका अधिकारी पर मिलीभगत का लगा आरोप

बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर में एकमात्र मीठे जल का साधन खपरी पंप हाउस क्रमांक 01 में स्थित बोर को समाप्त कर नगर वासियों को दुर्लभ पेयजल से वंचित करने का प्रयास नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है ऐसा आरोप वहाँ के नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के वार्ड पार्षद ईश्वर देवांगन ने लगाया है और नगर पालिका को लिखित में शिकायत दी जिसमें नगर पालिका अधिकारी अवैध कब्जा धरियो के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर अपराध दर्ज करें।। गंभीरता से नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी ही भक्षक की भूमिका निभा रहे है। तखतपुर के 15 वार्डो में पहले से किसी भी स्थान पर मीठे पानी का स्त्रोत नही होने के कारण तखतपुर के लोग इस बोर को मुख्य रूप से पेयजल के लिए उपयोग करते है।इस एकमात्र स्त्रोत को भी नगर पालिका के जबावदार अधिकरी खत्म करने पर तुले हुये है।सर्वविदित है कि पंप हाउस का निर्माण एवं बोर खनन पीडब्लूडी की राष्ट्रीय राजमार्ग की 80 फीट स्थित शासकीय भूमि पर हुआहै जिसे भूमाफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने के साथ ही बोर पर भी कब्जा कर मिट्टी मुरूम से गत 15 दिवस पूर्व पाट कर बोर पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही ना होने के बाद नगर पालिका मिलीभगत एवं संरक्षण स्पष्ट रूप से प्रतीत होता हैं। नगर में पिछले 02 वर्षों से केवल सुबह के समय में ही जल की आपूर्ति हो रही है जिस संबंध में जल की पर्याप्त आपूर्ति हेतु नये स्रोतो की तलाश किए जाने वाली मांगो को लगातार अनसुना किया जा रहा है वही खपरी पंप हाउस के महत्वपूर्ण स्रोत को निजी स्वार्थ के चलते समाप्त करने का कुत्सित प्रयासकिया जा रहा है। निकाय के इस कृत्य से जहां नगर वासी पेयजल से वंचित होंगें वही बोर पटने से नगर पालिका को बोर में लगी पाइप एवं मोटर पंप को आर्थिक क्षति पहुच रही है जिसकी कीमत 02 लाख रूपये से कम नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button