मंदिर में बजने वाले साउंड से ऑटो वाले भाईजान की कट्टरपंथी सोच की दिखी झलक….धमकी भरे अंदाज में जय श्री राम और मंदिर गिरी करनी है तो जाओ अयोध्या…..टिकट और पैसा देंगे भाईजान…..मंदिर के सामने पुजारी को दबंगई के साथ अश्लील शब्दों से धमकी चमकी….सीसीटीवी में कैद हुई भाईजान की करतूत…. थाना प्रभारी की दरियादिली आरोपी युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर  से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहां पूरे प्रदेश में भाजपा का सुशासन चल रहा है।आज उसी सुशासन वाले प्रदेश में मंदिर और राम नाम का जाप करने वाले पर एक  कट्टरपंथी मुस्लिम ऑटो चालक ने दबंगई के साथ अमर्यादित शब्दों के साथ धमकी चमकी कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना को अंजाम दिया। आपको बताते चले सोमवार को एक ऑटो वाले कट्टरपंथी अपनी सोच को दर्शाते हुए  मंदिर में बजने वाले भजन कीर्तन और मंत्रोच्चार से इनको काफी दिक्कत हुई तो यह मंदिर के सामने अपनी दबंगई दिखाते हुए मंदिर के पुजारी और मंदिर से जुड़े लोगों को धमकी भरे अंदाज में अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाने का पूरा प्रयास किया।

यह वायरल वीडियो अश्लील भाषा से भरा हुआ है। इसे 18 साल से कम उम्र के लोगों और संवेदनशील दर्शकों द्वारा देखा जाना उचित नहीं है।



दरअसल पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है।जहां पर आईटीआई कोनी गेट के सामने अंदर रहने वाले ऑटो वाले भाईजान का घर है।इनके घर से विपरीत दिशा में  लगभग तीन चार सौ मीटर की दूरी पर एक मंदिर है।जहां पर रोज सुबह से भक्तिमय वातारण में मंत्रों उच्चारण के साथ भजन कीर्तन साउंड सिस्टम के माध्यम से बजता है।इसी बात का विरोध करने के लिए ऑटो वाले भाईजान सोमवार को मंदिर के पास पहुंच कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अपनी दबंगई के साथ धमकी चमकी कर मंदिर में बजने वाले भजन कीर्तन को धीमी आवाज में बजाने के लिए दबाव पूर्वक धमकी भरे अंदाज में कही।इनकी बातों को सुनने वाले मंदिर के पुजारी इनका विरोध नहीं किया तो इनका हौसला और बढ़ गया और यह ऑटो वाला भाईजान अपना आपा खोकर धार्मिक सौहाद्र को बिगाड़ने वाले शब्दों का प्रयोग कर राम राम और मंदिर गिरी करनी है तो यह भाईजान अयोध्या जाने की बात कह डाली,और उल्टा पैसे और टिकट के साथ खुद व्यवस्था करने की भी बात कह डाली।

आरोपी पर थानेदार की कार्रवाई के नाम पर दरियादिली



सोमवार की इस घटना के सामने आने के बाद मंदिर से जुड़े सभी सनातनी और हिन्दू संगठन के लोग थाना पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए लिखित शिकायत दी।जहां इस शिकायत पर थाना प्रभारी ने पावती और सील ठप्पा लगाना भी मुनासिब नहीं समझा।सिर्फ दिखावे के साथ साथ इस मामले को दबाने का प्रयास करते हुए आरोपी युवक इशहाक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सभी को आचार संहिता का हवाला देकर चलता कर दिया।

जबकि वही इस मामले को लेकर बजरंग दल के विभाग संयोजक अंकुश ठाकुर ने बताया कि आरोपी ऑटो वाले इशहाक के ऊपर हमारे द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के तहत मामला कायम कर ऐसे कट्टरपंथी सोच वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसकी मांग की है।साथ ही उस ऑटो वाले आरोपी युवक की करतूत का वीडियो भी दिया गया उसके बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा एक भी नहीं सुनी गई।जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button