प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे बिलासपुर.. संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल सिम्स का किया दौरा.. बजट पर केंद्र सरकार को घेरा
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स का मुआयना किया तो वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बिलासपुर पहुंचने के बाद टीएस सिंहदेव ने सबसे पहले सिम्स का मुआयना किया और वहां पर आ रही इलाज के दौरान दिक्कतो के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की.. इसके बाद विधायक और मेडिकल स्टाफ के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार को बजट पर घेरा..
स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट 10 में से पांच नंबर पाने की काबिलियत रखता है क्योंकि सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से जुमले के अलावा और कुछ नहीं था.. सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं करते हैं क्योंकि पिछले वर्ष हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर के लिए 74000 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन इस बार 1.10 लाख करोड़ रुपए हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर के लिए दिया गया है.. और उसमें भी 35 हजार करोड रुपए वैक्सीनेशन के लिए दिया गया है।।