जल्द रूबरू होंगे प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा सराफा व्यापारियों के साथ….सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजन की मांग…..

बिलासपुर–गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा स्वदेशी मेले के समापन अवसर पर एक दिन के लिए बिलासपुर प्रवास पर आए। जहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सौजन्य भेंट कर उनसे मुलाकात की।

उक्त अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत सराफा संघ की और से यह मांग की गई कि सराफा व्यापारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला के रूप में कार्यक्रम किया जाए।जिसमे उन्होंने अपनी सहमति देते हुए जल्द कार्यक्रम कराने और उसमें शामिल होने की बात कही।

सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी बताया कि गत तीन-चार माह से छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी के दुकानों में दिनदहाड़े डकैती, चोरी, लूट-पाट की घटना तेजी से बढ़ रही है, जो कि पड़ोसी राज्यों से बार्डर पार करके आये चोर डकैतों द्वारा किया जा रहा है। जिससे राज्य में सराफा व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ घटनाओ में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की सजगता एवं तत्परता के कारण तत्काल कार्रवाई कर डकैत/चोर/लुटेरों को पकड़कर निराकरण किया गया, जो कि सराहनीय है।

हम छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 100 क्षेत्रीय एसोसिएशनों का एक संघ है आपसे आग्रह करते हैं कि उपरोक्त तेजी से बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इसकी रोकथाम, सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आपके नेतृत्व में संघ के प्रत्येक एसोसिएशन के पदाधिकाकरयों के साथ शासन एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श एवं सुझाव हेतु एक राज्य स्तरीय अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन करने का छोटा सा प्रयास है। जिससे उक्त घटनाओं को रोकने के लिये कुछ सुझाव एवं उपाय निकल सके। जिससे व्यापारियों एवं प्रशासनिक विभागों में जागरूकता का विस्तार हो सके। उचित मार्गदर्शन के लिये नेतृत्व में सराफा संघ के साथ शासन एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों का संयुक्त अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन हेतु एक पहल की जा रही है।जिसके लिए गृहमंत्री ने अपनी सहमति दे दी।इस कार्यक्रम से व्यापारियों का आत्मबल बढ़ेगा जिससे आगामी त्यौहार और दिपावली से पहले व्यापारियों में सजगता एवं सुरक्षा का महौल बन सके और हम अपना व्यापार, व्यवसाय निर्भीक होकर संचालन कर सके।

Related Articles

Back to top button