भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष अमित साहू ने भाजपा युवा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

दंतेवाड़ा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्‍पावधि कार्यकाल में ही निरंकुश हो गई। झूठे वायदों से सत्‍ता पर आने के बाद न किसानों का भला किया, न कर्मचारियों का, युवाओं को अब तक रोजगार उपलब्‍ध करा पाई और न ही बेरोजगारी भत्‍ता दे रही है।

इस सरकार में माफियागिरी बढ़ गई। कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता ही नहीं ड्राइवर जैसा व्‍यक्ति भी आज गुंडागर्दी पर उतारू है। इनकी गुंडागर्दी भाजयुमो खत्‍म करेगा। कांग्रेस के झूठ को उजागर करते बेरोजगारों के साथ युवामोर्चा बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। यह बातें बुधवार को दंतेवाड़ा पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष अमित साहू ने मीडिया से चर्चा करते कहां भाजपा गरीबों को मुफ्त चावल दे रही है तो कांग्रेस इसमें डाका डाल रही है। युवामोर्चा प्रदेशाध्‍यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार की जगह नशे के बाजार में धकेल रही है। छत्‍तीसगढ़ में पहली बार ड्रग्‍स के कारोबारी पनपने लगे हैं। युवामोर्चा इसके लिए भी जनजागरण अभियान शुरू करेगा। दंतेवाड़ा में जमीनी कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं होने के सवाल पर कहा कि भाजपा संगठन जिम्‍मेदार लोगों को ही जिम्‍मेदारी सौंपती है। आने वाले समय में युवा मोर्चा के प्रदेश से लेकर ब्‍लॉक स्‍तर के संगठन का गठन कर, योग्‍य लोगों को जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button