
प्रहार–रेंज सायबर थाना बिलासपुर एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा ’’म्यूल अकाउंट’’ को चिन्हांकित 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर–पुलिस ने ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे फर्जी बैंक खातों (मनी म्यूल अकाउंट) पर बड़ी कार्रवाई की है। रेंज साइबर थाना बिलासपुर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खातों से कुल 1.30 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी हुई है।यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई। जांच में राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल से मिले तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध म्यूल अकाउंट्स की पहचान कर उन पर रेड की गई।गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर के विभिन्न इलाकों के निवासी शामिल हैं, जिनके खिलाफ रेंज साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी इन म्यूल अकाउंट्स का उपयोग डिजिटल धोखाधड़ी, फर्जी ऐप, क्रिप्टोकरेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, और अन्य ऑनलाइन अपराधों के लिए करते हैं।बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते और मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति को न दें क्योंकि इसका दुरुपयोग साइबर अपराध में हो सकता है। यदि कोई ऐसा प्रलोभन दे तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।पुलिस ने बताया कि मनी म्यूल अकाउंट धारक भी अपराधी के समान अपराध में शामिल माने जाते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है। इसलिए सावधानी बरतें और अनजान स्रोतों से पैसे या किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें।