थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर कड़ा प्रहार…. अलग-अलग मामलों में कुल पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर –दो अलग अलग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ने में।सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों के पास से धारदार हथियार और कुछ अन्य समान भी बरामद कर जप्त किया गया।जानकारी के अनुसार थाना तारबाहर में विगत दिनों पूर्व दो पक्षों में मारपीट के साथ-साथ आरोपियों के द्वारा डीपूपारा में रात्रि मे खड़े ऑटो पर तोड़फोड़ किया गया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया था।थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना के अलग-अलग प्रकरणों में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू, 01 नग तलवार,02 नग लोहे का राड सहित अन्य सामग्री जप्त किया गया है सभी आरोपियों को पृथक पृथक मामलों में गिरफ्तार कर आरोपियों 1- गुलशन हाडलेशकर पिता राजेंद्र हाडलेशकर उम्र 20 वर्ष निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर
2- अभय चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर
3- मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 23 वर्ष निवासी गोविंद नगर
4- अमरजीत यादव पिता अक्षय यादव निवासी सिरगिट्टी
5- अंकुश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी टिकरापारा यादव मोहल्ला सिटी कोतवाली बिलासपुर इन सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button