नवीन प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा आनलाइन कार्यक्रम में हुए शामिल
बिलासपुर–विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में कक्षा स्तर पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा( फैंसी ड्रेस ) सज्जा का ऑन लाइन आयोजन शिक्षक योगेश करंजगावकर के मार्गदर्शन में किया गया।
इस कार्यक्रम में शाला के बच्चो को घर पर उपलब्ध कपड़ों तथा अन्य सामानों का उपयोग कर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में सजने कहा गया था।छात्राओं हेतु हरी साड़ी अनिवार्य की गई थी।
सभी बच्चों ने अपने अभिभावकों के सहायता से बहुत ही सुंदर पारंपरिक वेशभूषा में सज कर अपनी फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से अपने शिक्षक को भेजी।कार्यक्रम में हरिका गोस्वामी, वंश केवट ,युवराज साहू,अरमान चंदेल, मीनाक्षी यादवजय कौशिक ,शिवम गिरी गोस्वामी , ट्विंकल नवरंग , माही सोनवानी ,अरमान कर्कवाल, सृष्टि खरे , नीलिमा सूर्यवंशी , सिम्मी सेंगर , अवनी लिबर्टी , नेहा खरे , शिवानी यदु ,भारती सेंगर ,मंजू सोनवानी, स्वाति कु मौर्य ,इशानी खरे, रवि जायसवाल आयुष डोंगरे ,समीर सूर्यवंशी ,योगेन्द्र देवार ,लक्ष्मी देवार ,अनुज कुर्रे ,डामेशवर यदु ,पूनम साहू,गिरजा कर्कवाल ,साधना सोनवानी ,मुस्कान खरे ,रिमझीम खरे ,पल्लवी खरे, अदिती कोरिया आदि 40 बच्चो ने भाग लिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने शाला की शिक्षिका शशि सिंह तथा अन्य शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा ।कार्यक्रम तथा पुरस्कार की संपूर्ण व्यवस्था कक्षा शिक्षको द्वारा की गई।