मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक हुआ समापन

बिलासपुर –त्रिदिवसीय संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 06-06-2022 से 8-06-2022 तक संकुल केंद्र देवरीखुर्द मे किया गया।

जिसमे बिल्हा ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर योगेश करंजगावकर एवम संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर रजनी उरमलिया एवं कमलेश दुबे के द्वारा प्रथम दिवस आवो बनाये सुरक्षित शाला तथा शाला आपदा प्रबंधन समिति के विषय मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।द्वितीय दिवस में मॉकड्रिल की प्रक्रिया एवं,आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा कार्य पर योजना की बात बताई गई।

प्रशिक्षण के तृतीय दिवस मे वार्षिक क्षमता वर्धन कार्यक्रम योजना , बाल अधिकार,सुरक्षित शनिवार,सतत विकास लक्ष्य के विषय मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण का अंतिम दिवस विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस राठौर , शहरी विकास खण्ड स्त्रोत समन्यवक क्रांति साहू व ग्रामीण विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक देवी चंद्राकर एवं देवरीखुर्द संकुल प्रभारी साधना प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

समापन के अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस राठौर सर द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा के सम्बन्ध में ओजपूर्ण एवम प्रेरणादायी उद्बोधन प्रदान किया गया।

शहरी स्रोत केंद्र समन्वयक श्री क्रांति साहू सर द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा एवम बचाव की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया गया एवं इस अवसर पर ग्रामीण विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक देवी चंद्राकर ने आपदा प्रबंधन के लक्ष्य एवं उद्देश्य के सतत निरन्तरता की बात कही तथा संकुल प्रभारी महोदया ने इस हेतु शिक्षक गणो का उत्साहवर्धन किया अंत मे संकुल समन्वयक देवरीखुर्द किरण डेग्वेकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

महमंद संकुल समन्वयक अनिल शर्मा एवम संकुल देवरीखुर्द एवम महमंद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button