
ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल शिविर का विधिवत् किया गया उद्धघाटन….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्कूल के प्रांगण में स्थित नवनिर्मित बास्केटबॉल मैदान में ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल शिविर का शनिवार को गणमान्य अतिथियों द्वारा विधिवत् उद्धघाटन किया गया।
इस उद्धघाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ स्कूल के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी डी प्रताप,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के क्रीड़ा सचिव ए इक्का छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल के सचिव अमित मंडल एवं छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय रेलवे बास्केटबॉल टीम के ट्रेनर ई जैकब का बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रीन ए एवं ग्रीन बी के मध्य एक मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीन इलेवन ने 50-45 से जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों ने मनाया अतिथि का जन्मदिन
शनिवार को उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ पश्चात कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि का आयोजनकर्ता और खिलाड़ियों ने बड़े ही धूमधाम से केक काटकर जन्म दिन मनाया।जहां मुख्य अतिथि पूर्व क्रीड़ा अधिकारी डी प्रताप इस आनंद के पल से भाव विभोर होते हुए सभी को आशीर्वाद स्वरूप धन्यवाद दिए।
इस दौरान प्रवीण बिसेन, धीरेन्द्र सिंह, प्रीतम दास, प्रदीप वर्मा,सुनील राठौर, डेमन साहू, प्रदीप साहू,अख्तर खान, देवेंद्र भोंसले, अजय यादव, विकास काकडे, विमल रॉय, योगेश साहू, आतिश पारीख, प्रदीप यादव, संतोष यादव, दिनेश सूर्यवंशी, निलेश श्रीवास,महेंद्र यादव, श्री रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू),उत्तम साह,शेख तौसीफ, आदित्य कश्यप,अमित यादव, रवि पारीक,हर्षवर्धन सिंह,शैलेश मिश्रा, स्वप्निल चुनेकर, भूपेंद्र पारचे, बिस्वास, अभिषेक पासवान आदि सदस्य मौजूद थे। इस आशय की जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अमित मंडल ने दी।