पुलिस अधीक्षक ने यातायात पेट्रोलिंग टीम की ली बैठक एवम प्रस्तावित ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट का भी किया निरीक्षण

बिलासपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम को कम करने एवं सुचारू रूप से उसमे कार्य को लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने पहले ट्रैफिक सिग्नल का निरीक्षण किया उसके बाद अपने विभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली।

जिसमें मुख्य रूप से यातायात को लेकर चर्चा की गई।और उसमे यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने और व्यवस्थित यातायात को चालू रखने के दिशा निर्देश दिए गए।।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रिंग रोड,गौरवपथ यातायात व्यवस्था के सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु दोनो ही चौक में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाने के यातायात पुलिस को निर्देश दिए।वहीं बैठक में पेट्रोलिंग में कसावट लाने हेतु 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम के क्षेत्र में विस्तार किया और मुख्य चौक चौराहों में जहा जाम की स्थिति होती वहा यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वाहन लिफ्टिंग के साथ-साथ महत्वपूर्ण धाराओं पर मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button