सुरेंद्र यदु ने बीईओ कार्यालय में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर विकास खंड शिक्षा कार्यालय भाटापारा परिसर में जनपद भाटापारा शिक्षा समिति के सभापति सुरेंद्र यदु द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने भारत माता एवं गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के स्वाधीनता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।

मालूम हो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 अगस्त से गढ़बो नवा भविष्य योजना अंतर्गत प्राथमिक स्कूल के बच्चों को किस्से और कहानियों के माध्यम से पुस्तकीय ज्ञान की जगह समाज और परिवेश के संदर्भ व्यवहारिक जानकारियों से अवगत कराने का अभियान शुरू किया जा रहा है।साथ ही मिडिल स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी भाषा के कौशल उन्नयन हेतु छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में “सौ दिन सौ कहानियां”अभियान शुरू किया जा रहा है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके यदु स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर बधाई देते हुए सभी शिक्षक बंधुओं को कोरोना के बाद शुरू हुए सत्र में स्कूली बच्चों को महामारी के बचाव के तरीकों का पालन कराते हुए लर्निंग आउटकम में वृद्वि लाने के लिए सतत प्रयास करने हेतु आग्रह किया। उन्होंने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूली बच्चों को देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास और गौरवगाथा से विभिन्न कक्षाओं के अध्यापक अध्ययनरत बच्चों को अवगत कराएं जिससे देश के स्वतंत्रता आंदोलन की व्यवहारिक जानकारी बच्चों को मिल सके। इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्यालय के अधिकारी,कर्मचारी,संकुल समन्वयक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button